
विष्णु सिकरवार
आगरा। राजकीय हाईस्कूल बल्हैरा,अकोला आगरा में गणित एवं विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ वायु सेना स्टेशन आगरा के जूनियर वारंट आॕफिसर योगेश कुमार,फ्लाइट लेफ्टिनेंट कु.शालीन,विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० संध्या श्रीवास्तव ,डाॕ० राखी गुप्ता प्रधानाचार्या राजकीय हाईस्कूल नंदापुरा, श्रीमती किरण लता प्रधानाचार्या राजकीय हाई स्कूल दिगनेर के करकमलों द्वारा किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए आकर्षक मॉडलों का बहुत ही शानदार प्रस्तुतीकरण किया गया। श्रीमती पूजा सिंह, श्रीमती सीमा यादव, श्रीमती पूनम एवं दीवान सिंह आदि शिक्षक निर्णायक मंडल के सदस्य रहे। श्रीमती रानी, श्रीमती संगीता एवं पूमावि बल्हैरा की सभी अध्यापिकाओं ने अत्यन्त रुचि ली। मेले में सभी विषयों के मॉडलों को प्रस्तुत किया गया। यूथ क्लब द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें सेल्फी प्वाइंट और विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की स्टाल आकर्षण का केंद्र रही। विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं श्रीमती लिपिका कपूर,गिरजेश कुमारी खिरवार,शाहीन,रचना खंडेलवाल,सुनीता अग्रवाल, निधि जैन एवं अर्चना यादव द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया।