
नैमिष टुडे
संवाददाता
बरई जलालपुर -: बेहडा़ गांव में आयोजित बुद्ध कथा व भी ज्ञान चर्चा गुरुवार को विशाल भंडारे के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हुई। कथावचिका मैनाराज ने माता रामबाई के त्याग की कथा सुनाई। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाज सेवी डॉक्टर सुधीर कुमार राजवंशी ने कमेटी के सदस्यों को नशा छोड़ने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा जब तक हम नशा नहीं छोड़ेंगे, अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दिला पाएंगे तब तक हम कभी अपना विकास नहीं कर सकते। यह बुद्ध कथा तभी सार्थक होगी जब हम भगवान बुद्ध के बताए हुए पंचशीलों का पालन करेंगे, इस मौके पर सुधीर कुमार द्वारा कमेटी के सदस्यों को अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुशील , कौशल, सर्वेश, विजय भार्गव, विकास राजवंशी, किशोर,आनंद चौधरी,जगन्नाथ, भगवानदीन, बुद्धराम , प्रेम , गुड्डू, संजय,राममिलन आदि लोग मौजूद रहे।