
विष्णु सिकरवार
आगरा। ताजनगरी आगरा के कागारौल थाना क्षेत्र के गांव दिगरौता में सुप्रसिद्ध श्री रामजीराम बाबा (भन्नीबाबा) धाम पर विशाल मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 29 व 30 नवंबर को लगा। मेले में हजारों की संख्या में महिला पुरुषों एवं भक्तजनों ने मेले का आनंद लिया। मेले में आकर्षक बच्चों के झूलने वाले झूले और दुकानों पर खिलौने मन भा रहे,जमकर खूब हुई खरीदारी,भीडभाड़ की सुरक्षा को पुलिस बल लगा हुआ था। वही निशुल्क जल सेवा केन्द्र के जगह जगह पाण्डाल लगे हुए थे। इस मौके पर मुख्य रूप से इंजी ओमप्रकाश, ग्राम प्रधान सतेंद्र सिंह, डॉ केडी वर्मा, मा०मेम्बर सिंह, राम अवतार सिंह, पुरषोत्तम सिंह, मोहन सिंह, आदि मौजूद रहे।