*अधिकारियों की लापरवाही से भीगे किसानों और सरकार का हजारों कुंतल धान*

 

*मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद मंडी समिति जिला बिपरण अधिकारी धान खरीद केंद्र के अधिकारियों की लापरवाही से भीग गए खरीदे गए सरकारी और किसानों के धान*

*धान खरीद केंद्र एजेंसियों के बद इंतजामी के चलते किसान और सरकार के नुकसान की आखिर किससे कराई जाएगी भरपाई*

*कौशाम्बी* मौसम विभाग की बारिश की चेतावनी के बावजूद सरकारी धान खरीद केंद्र में लगी सरकारी एजेंसियों जिला बिपरण अधिकारी धान खरीद केंद्र अधिकारी और कृषि मंडी समिति के अधिकारियों कर्मचारियों ने बड़ी लापरवाही की है जिससे मंडी में तौल के लिए रखा किसानों का हजारों कुंतल धान देर रात हुई बारिश से भीग गया वही सरकारी धान खरीद केंद्र में खरीद कर रखें सरकार के भी धान भीग गए हैं जिससे सरकार और किसान दोनों को बड़ा नुकसान हुआ धान खरीद केंद्र में बारिश के बाद धान भीग जाने के चलते किसानों को फिर से धान सुखाना पड़ेगा उनकी मुसीबत बढ़ गई है किसानों को धान तौल के लिए फिर कुछ दिनो तक इंतजार करना पड़ेगा।

मौसम विभाग ने कई दिन पहले ही यूपी के कई जिलों में दो दिन बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी थी,बारिश की चेतावनी के बावजूद भरवारी, अझुवा मंझनपुर ओसा मंडी नेवादा के तिलगोड़ी चायल के मनौरी सहित विभिन्न धान खरीद एजेंसी में तौल के लिए रखे गए किसानो के धान तौले नही गए और बोरे खुले में ही रखे रह गए,जिसके चलते देर रात हुई बारिश में किसानों के हजारों कुंतल धान के बोरे भीग गए,और किसानों का बड़ा नुकसान हो गया इतना ही नहीं किसानों से खरीदने के बाद केंद्रों में रखे सरकारी धान भी भीग गए हैं जिससे धान की क्वालिटी खराब होने का अनुमान लगाया जाता है खरीद केंद्र एजेंसियों के बदइंतजामी के चलते किसान और सरकार के नुकसान की भरपाई आखिर किससे कराई जाएगी व्यवस्था के सफल संचालन की जिम्मेदारी किसकी है लापरवाही करने वाले के कारनामे को क्या शासन प्रशासन संज्ञान लेकर दोषियों को दंडित कर उन्हें सबक देते हुए आने वाले दिनों के लिए व्यवस्था में सुधार करेगा या फिर इसी तरह धान खरीद एजेंसी में लापरवाही के चलते सरकार के साथ-साथ किसानों का बड़ा नुकसान होता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें