श्री कृष्ण की बाल लीला का बखान सुन भाव विभोर हुए श्रोता

 

महाराजगंज/जौनपुर ब्यूरो चीफ अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे

स्थानीय क्षेत्र महाराजगंज के ग्राम सभा कठार में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन कथा व्यास चंदन कृष्ण शास्त्री ने कृष्ण बाल लीलाओं और गोवर्धन पूजन का वर्णन किया ।नटखट कन्हैया की बाल लीला व वर्णन सुनकर दर्शक भाव विभोर हो गए जय श्री कृष्ण की जयघोष से कथा पंडाल गूंजायमन हो उठा कथा व्यास चंदन कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं को श्श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराते हुए कहा कि जब श्री कृष्णा पहली बार घर से बाहर निकले तो उनकी बृज से बाहर मित्र मंडली बन गई ।श्री कृष्ण माखन लेकर बाहर आ जाते और सभी मित्रों के साथ बांटकर खाते थे। भगवान बोले कि जिसके यहां चोरी की हो उसके यहां द्वार पर बैठकर माखन खाने में आनंद आता है ।माखन चोरी कि लीला का बखान करते हुए उन्होंने भगवान कृष्ण के बाल रूप का सुंदर वर्णन किया।उन्होंने बताया कि भगवान के बचपन में नटखट थे ।भगवान श्री कृष्णा पृथ्वी पर धर्म और सत्य की पुनः स्थापना के लिए द्वापर युग में अवतार लिया था।उन्होंने बाल अवस्था में ही कालिया नाग का मर्दन करके यमुना जी को पवित्र किया । पुतना बकासुर आदि मायावी शक्तियों का अंत किया जिस प्रकार गोवर्धन पर्वत को उठाकर भगवान श्री कृष्ण इंद्रदेव के कोप से गोकुल वासियों की रक्षा की थी । कैसे बाल गोपाल ने अपनी अटखेलियों से अपने बाल स्वभाव के तहत मंद मुस्कान व तुतलाती भाषा से सब का मन मोह रखा था। नटखट कन्हैया ने बालपन में अनेक लीलाएं किया कभी माखन चोरी तो कभी असुरो का संहार किया।इस मौके पर पूर्व प्रधान राम बहादुर सिंह शिव बहादुर सिंह ग्राम प्रधान अवनीश सिंह अमित सिंह रंजन सिंह माता प्रसाद सिंह शिव शंकर मंगला प्रसाद रजनीश सिंह राजन सिंह आयुष सिंह देव बाबू सिंह आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें