
विष्णु सिकरवार
आगरा। शनिवार को फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दुलारा स्थित विमला देवी कन्या इंटर कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के मौके पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें महिला व बालिकाओं पर बढ़ रही हिंसा की घटनाओं पर अभिभावक व बालिकाओं के साथ चर्चा की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर पहुंचे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र फौजदार ने कहा कि महिला व बालिकाओं पर दिनों दिन बढ़ रही हिंसा की घटना समाज के लिए चिंता का विषय है। बालिकाओं पर हिंसा की घटनाओं को रोकना कानून से भी ज्यादा हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। महिला व बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति हमें सजग होना होगा तभी हिंसा की घटनाएं समाज में रुकेंगी। गोष्टी के दौरान अभिभावक होला पहलवान,रामनिवास फौजदार,छोटू पंडित आदि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान प्रमुख रूप से कॉलेज प्रिंसिपल बृजेश कुमार,अभिषेक फौजदार, तारेश शर्मा, कृष्ण चंद्र रावत ,ज्ञानेंद्र शर्मा, यश फौजदार समेत कई मौजूद रहे।