लखनऊ में 17 दिसम्बर को होने वाली वैश्य संकल्प रैली को लेकर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की बैठक सम्पन्न हुई

 

वैश्य संकल्प रैली में आगरा जिले व महानगर से चारबाग स्टेशन लखनऊ के लिए आठ बसे करेगी कूच

बैठक से पूर्व आगरा के लाल कैप्टन शहीद शुभम गुप्ता को दी भावपूर्ण श्रंद्धाजलि

विष्णु सिकरवार
आगरा। गुरुवार को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन उत्तर प्रदेश की बैठक आगरा के होटल आशादीप में सम्पन्न हुई। बैठक से पूर्व आगरा के लाल कैप्टन शहीद शुभम गुप्ता को दो मिनट का मौन धारण कर दी भावपूर्ण श्रंद्धाजलि।

बैठक में 17 दिसंबर को होने वाली वैश्य संकल्प रैली को सफल बनाने के लिए योजना तैयार की गई। बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री उमेश अग्रवाल,प्रदेश उपाध्यक्ष व रैली सह संयोजक सुनील रामा ,युवा प्रदेश अध्यक्ष श्रीराम अग्रवाल,प्रदेश महामंत्री आनंद गुप्ता,नितिन गुप्ता,प्रभात जेन,वीरेंद्र मित्तल,सचिन गोयल मुख्य रूप में मौजूद रहे।
वही सभी मंचासीन पदाधिकारियों ने वैश्य संकल्प रैली का पोस्टर भी विमोचन किया गया।
राष्ट्रीय महामंत्री उमेश अग्रवाल ने कहा की रैली की कामयाबी से हर वैश्य को राजनीतिक व सामाजिक रूप से मजबूती मिलेगी।
युवा प्रदेश अध्यक्ष श्रीराम अग्रवाल ने वैश्य समाज की युवा टीम से आवाहन किया की 17 दिसंबर की लखनऊ रैली के लिए जनपद के प्रत्येक नगर से रैली में समाज के युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किया जाए 17 दिसंबर की लखनऊ रैली की सफलता वैश्य समाज की समाजिक और राजनीतिक दशा को सुधारने का कार्य करेगी क्योंकि रैली के माध्यम से समाज अपने राजनीतिक अधिकारों की मांग करेगा। आगरा युवा जिलाध्यक्ष सचिन गोयल ने कहा हम सभी युवा भी इस संकल्प रैली में भाग लेकर वैश्य समाज की एकजुटता दिखाएंगे। आगरा से लगभग 8 बसे वैश्य संकल्प रैली चारबाग स्टेशन लखनऊ के लिए कूच करेंगी।
वही बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री उमेश अग्रवाल व युवा प्रदेश अध्यक्ष श्रीराम अग्रवाल ने कागारौल के सचिन गोयल को उत्तर प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी युवा ओर खेरागढ़ के कृष्ण मुरारी के के मित्तल को युवा जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस दौरान प्रदेश सचिव संजय गोविल,जिलाध्यक्ष मथुरा हेमेंद्र गर्ग,आगरा जिला महामंत्री युवा मनीष अग्रवाल,महानगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल,मथुरा युवा जिलाध्यक्ष माधव गर्ग,महानगर अध्यक्ष युवा शशांक अग्रवाल,विष्णु वार्ष्णेय,जिला मीडिया प्रभारी उत्कर्ष गर्ग,शाहिल सिंघल,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें