
मिश्रित सीतापुर / एक्सपर्ट कंप्यूटर इंस्टीट्यूट मिश्रित व्दारा एक सामूहिक सेमीनार प्रतियोगिता का सफल आयोजन इंस्टीट्यूट के डारेक्टर आर एम मौर्य व्दारा किया गया । आयोजित प्रतियोगिता में सभी सफल प्रतिभागियों को कंप्यूटर एडीसीएचएन कोर्स का प्रमांण पत्र दिया गया । इस सामूहिक प्रमाण पत्र वितरण में आए हुए मुख्य अतिथि गण प्रधान सहादतनगर लोकनाथ मौर्य , पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीपी हंस , उपनिरीक्षक नयन सिंह , सेल्स कॉरपोरेशन कमलेश मौर्य , प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र मौर्य , कपिल मौर्य प्रदीप मौर्य , तरन्नुम नाज , लक्ष्मी , एक्सपर्ट कंप्यूटर इंस्टीट्यूट टीचर विमल यादव , ग्राउंड ट्रेनर मिश्रित गौरव व्दिवेदी
अधिवक्ता रामजीवन सिद्धार्थ सेव कैरियर कोचिंग मिश्रित आदि उपस्थित रहे ।