
मिश्रित सीतापुर / विकासखण्ड मिश्रित की ग्राम पंचायत हरदोइया में ग्राम प्रधान आदित्य शुक्ला उर्फ बबलू द्वारा सात दिवसीय विश्णू महायज्ञ का आयोजन किया गया । यज्ञ के आज प्रथम दिन आचार्यो द्वारा कलश पूजन कराकर ग्राम वासियों को कलश वितरण किये गए । ग्राम वासियो एवं क्षेत्र वासियो के द्वारा अपने अपने वाहन से कलश यात्रा में सम्मिलित होकर गाजे बाजे के साथ बड़े हर्सोल्लास के साथ कलश यात्रा सम्पन्न हुई । यह कलश यात्रा हरदोइया से चलकर मिश्रित महर्षि दधीचि कुण्ड तीर्थ से जल भरकर यज्ञ स्थल पहुंचे । इस कलस यात्रा में सामिल होने वाले सुरेश शुक्ला कोटेदार, चंद्रावल से रिंकू मिश्रा,अजय मिश्रा, पंकज मिश्रा,नीरज त्रिवेदी, माखनमढिया से उमाशंकर शुक्ला, मिश्रित से कुलदीप पाण्डेय, विजय केसन त्रिवेदी, पतौजा से अंकित शुक्ला सहित सैकड़ो ग्राम वासियों ने भाग लिया ।