अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न हुई
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर दिनांक 02 अगस्त 2023 (सू0वि0) अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 07 अगस्त से प्रारम्भ होने वाले सघन मिशन इन्द्रधनुष के संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि बेहतर अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुये अभियान को सफल बनाया जाये। माइक्रोप्लान के अनुसार समस्त सत्र आयोजित किये जायें। उन्होंने कहा कि ड्यू लिस्ट के अनुसार शतप्रतिशत टीकाकरण पूर्ण किया जाये। सभी ए0एन0एम0 समय से सत्र पर पहुंचे। आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बुलावा पर्ची का समय से वितरण सुनिश्चित कराया जाये तथा सत्र से पूर्व सभी संबंधित को सूचित भी किया जाये। सत्र आयोजन स्थल एवं अन्य प्रमुख स्थलों पर पोस्टर/बैनर के माध्यम से जागरूक किये जाने के भी निर्देश अपर जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि इस जागरूकता अभियान में स्थानीय चिकित्सकों, ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों को भी शामिल किया जाये तथा टीकाकरण का विरोध करने वालों को तथ्यों एवं टीकाकरण से लाभ के विषय में अवगत कराते हुये समय से टीकाकरण हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सभी सुपरवाइजर शतप्रतिशत भ्रमण सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरिपाल सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।