धार्मिक कस्बा मिश्रित का मोहल्ला चंदूपुर बना गंदगी का पर्याय ।
मिश्रित सीतापुर / नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य में तैनात जिम्मेदार अधिकारियों की मनमानी के चलते कस्बा मिश्रित का मोहल्ला चंदूपुर वार्ड नंबर 21 उपेक्षा का सिकार होकर रह गया है । मोहल्ले में जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण सड़को पर जल भराव की समस्या बनी हुई है । जिससे लोगो को आने जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । पालिका प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। यहां के निवासी कीर्ती मिश्रा, दुर्गेश बाजपेई, सुभाष यादव, रमेश यादव, पुनीत तिवारी आदि नगर वासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है । मोहल्ले के अजय शुक्ला, आदि कई बार नगर पालिका में सिकायती पत्र दे चुके है । परन्तु आज तक मोहल्ले की जल निकासी ब्यवस्था नही हो पाई है । आरोप है । कि नगर पालिका के सुपरवाइजर गुड्डू की घोर लापरवाही के चलते सफाई कार्य मोहल्ले में नही हो रहा है । मोहल्ले के स्थानीय निवासियों जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्शित कराते मोहल्ले की ब्यवस्थाऐं दुरुस्त कराए जाने की मांग की है ।