बिना शासकीय अनुमति के दबंग ठेकेदार ने बाग की निजी भूमि पर डलवा दी वाटर पाइप ।

बिना शासकीय अनुमति के दबंग ठेकेदार ने बाग की निजी भूमि पर डलवा दी वाटर पाइप ।

बाग मालिकों के सिकायती पर उपजिलाधिकारी ने क्षेत्रीय लेखपाल को दिए जांच के निर्देश ।

मिश्रित सीतापुर / परगना मछरेहटा के ग्राम जोतपुर बड़रावां निवासी जीवनलाल मिश्र , अरुण कुमार मिश्र , श्रवण कुमार मिश्र , विद्यावती आदि ने उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि ग्राम जोतपुर के पश्चिम उनकी सामिलाती पैतृक बाग जिसकी गाटा संख्या 358 रकबा 0. 1740 स्थित है । वर्तमान समय गांव में प्रदेश शासन द्वारा हर घर पेय जल योजना के तहत पाइप डालने का कार्य चल रहा है । यह वाटर पाइप डालने का कार्य संदीप सिंह नामक ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है । प्रदेश शासन व्दारा गांव के मार्गों के किनारे वाटर वाइप डाल कर हर घर जल पहुंचाने का निर्देश दिया गया है । परन्तु संदीप सिंह ठेकेदार ने पीड़ित बाग मालिको को कोई बिना अग्रिम सूचना दिए और निजी भूमि का बगैर अधिग्रहण किए दबंगई करते हुए बाग निजी भूमि से जबरिया गहरी नाली खोदकर वाटर पाइप डालवा दी है । जब कि वहां पर वाटर पाइप डालने हेतु चारो ओर आम रास्ते मौजूद है । पीड़ित बाग मालिको व्दारा उपजिलाधिकारी अभिषेक शुक्ला को मांमले का सिकायती पत्र दिया गया था । उन्होने मांमले को गंभीरता से लेते हुए वाटर पाइप डालने पर रोंक लगा दी है । तथा मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल नीतू सिंह को भेजकर जांच रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें