नरसिघौली ग्राम प्रधान ने कांवरियों का किया जोरदार स्वागत ।
मिश्रित सीतापुर / आसुतोष शिव जी के पवित्र श्रावण मांह के आज दूसरे सोमवार को विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत नरसिंघौली के ग्राम प्रधान वेद प्रकाश ने पूजन अर्चन और यात्रा के दौरान शिव भक्तो को कोई असुविधा न हो इस लिए सीतापुर हरदोई मार्ग के किनारे स्थित पंचायत भवन में विशेष व्यवस्थाएं की हैं । ताकि नैमिषारण्य के देवदेवेश्वर महादेव मंदिर व रूद्रवर्त महादेव मंदिर के साथ ही सीतापुर श्याम नाथ महादेव ,जंगली नाथ और गोला गोकर्ण नाथ महादेव मंदिरों को जाने वाले कांवरियों के जत्थे नरसिघौली के पंचायत भवन में कुछ देर रुक कर विश्राम कर सके । प्रधान द्वारा कांवरियों के जलपान चाय नाश्ता आदि की भी निःशुल्क व्यवस्था की गई हैं । रात दिन चलने वाले कांवरियों को नरसिघौली ग्राम पंचायत के मार्ग पर कोई असुविधा न होने पाए जिससे ग्राम प्रधान ने जेसीबी मशीन से सीतापुर हरदोई मार्ग के दोनों तरफ खड़ी झाड़ झंखार को साफ कराकर मार्ग को दुरुस्त करा दिया है । प्रकाश व्यवस्था के लिए बिजली के खंभों में बल्ब आदि लगवाकर सभी ब्यवस्थाऐं चाक चौबंद की है ।