मिश्रित सीतापुर / तहसील क्षेत्र के ग्राम बकैना मजरा विजान ग्रंट निवासी सुंदरलाल पुत्र गजोधर प्रसाद ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल संदर्भ संख्या 40015 423045 518 पर शिकायत दर्ज करा कर आरोप लगाया है । कि किसान यूनियन के कार्यकर्ता मंगरे व विजय पुत्र गण नान्हू ने ग्राम बकैना में चक मार्ग की भूमि पर छप्पर डालकर अवैध कब्जा कर रखा है । पीड़ित द्वारा तहसील समांधान दिवस सहित उपजिलाधिकारी को कई बार उपरोक्त चक मार्ग को कब्जा मुक्त कराने हेतु कई शिकायती पत्र दिए जा चुके हैं । परंतु क्षेत्रीय लेखपाल और कानूनगो द्वारा कोई जांच कार्यवाही नहीं की गई हैं । पीड़ित का आरोप है । जब उसने क्षेत्रीय लेखपाल से बात किया तो उन्होंने जांच करने के बावत सुबिधा शुल्क की मांग की । सुविधा शुल्क न देने पर वह आरोपियों से मिलकर पीड़ित के खेत से लग भग 7 मीटर रकवा निकाल दिया । जो नक्शे के विरुद्ध है । पीड़ित द्वारा दिए गए शिकायती पत्र की जांच करने हेतु 2 दिन का समय दिया गया था । परंतु राजस्व निरीक्षक मौके पर जांच करने नहीं आए हैं । पीड़ित का आरोप है । कि वह भी एक रिटायर्ड लेखपाल है । 75 वर्ष की उम्र होने के बावजूद भी वह कई महीने से तहसील की गणेश परिक्रमा करते करते थक चुका हैं । जब रिटायर्ड लेखपाल का यह हाल है । तो आम जनता का हाल होता होगा । सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है । पीड़ित ने जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए चक से अवैध अतिक्रमण हटवाए जाने की मांग की हैं ।