पुलिस संरक्षण में नगर की विभिन्न सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे दर्जनों अवैध डग्गामार वाहन ।
मिश्रित सीतापुर / कस्बा मिश्रित में तैनात कस्बा इंचार्ज की निष्क्रिय कार्य शैली क्षेत्र में काफी चर्चा का बिषय बनी हुई है । नगर की सुरक्षा हेतु नहर चौराहा पर पुलिस चेक पोस्ट स्थापित किया गया है । लोगों की अवैध गति विधियों पर निगरानी रखने हेतु तीसरी आंख सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है । लेकिन बिडम्बना इस बात की है । कि यह सीसीटीवी कैमरा हमेशा बंद रहता है । साक्ष्य के तौर पर पुलिस के आला अधिकारी इस सीसीटीवी कैमरे की प्रति दिन की फुटेज मंगा कर देख सकते है । कस्बे में तैनात कस्बा इंचार्ज व सिपाही चौकी से पूरा दिन गायब बने रहते है । यहां पर खाना पूर्ती करने हेतु सिर्फ दो होम गार्डों को तैनात कर दिया जाता है । जो सायं तक पुलिस की ड्यूटी निभाते रहते है । कस्बा मिश्रित के बिभिन्न मार्गों पर कस्बा इंचार्ज के संरक्षण में बिना फिटनेस के दर्जनों अवैध डग्गामार वाहन फर्राटे भर रहे है । वहीं ई रिक्सा संचालक पुलिस चेक पोस्ट के ठीक सामने आड़े , बेडे खड़े करके सवारी भरने के चक्कर में आए दिन रोड जाम कर देते है । जिससे घंटो जाम की झाम में लोग फंसे रहते है । नहर चौराहा से सीतापुर मार्ग , सिधौली मार्ग , कुतुब नगर पिसांवा मार्ग , नैमिषारण्य हरदोई मार्ग सहित अन्य मार्गों पर खुले आम अवैध टैक्सी स्टैन्ड भी पुलिस संरक्षण में संचालित हो रहे हैं । इन मार्गों पर चलने वाले जादातर डग्गामार वाहन ऐसे हैं । जिनका बीमा , फिटनेस एवं चालक के पास ड्राइवरी लाइसेंस तक नहीं है । कई वर्षों से ऐसे वाहनों का मार्ग कर भी जमा नही है । बीमार हालत के ऐसे डग्गामार वाहन परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते पुलिस संरक्षण का पूरा फायदा उठा कर भूसे की तरह सवारियां भरकर आगे पीछे लटकाते हुए चेकिंग अधिकारियों के सामने से बराबर फर्राटे भरते रहते हैं । परंतु उनको ऐसे वाहन दिखाई नही पड़ते है । ऐसे वाहन स्वामियों का दावा है । कि वह पुलिस को बड़ी ही ईमानदारी से समय पर सप्ताहिक दक्षिणा उपलब्ध कराते है । और हप्ते में एक दिन मय डीजल व ड्राइवर के कोतवाली की बेगार भी करते है । जिससे उनका सब कुछ ओ के ही रहता है । जब कि परिवहन विभाग ने डग्गामार वाहनों को मात्र सात सवारियों का सिर्फ 17 किलोमीटर की परिधि का अनुमन्य परमिट जारी किया है । लेकिन यह सभी डग्गामार वाहन चालक अनुमन्य परमिट से चार गुना दूरी का सफर तय करके यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है । कस्बा इंचार्ज की इस कार्य शैली से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोस ब्याप्त है ।