बाग की निजी भूमि से वाटर पाइप हटवाए जाने हेतु एसडीएम को दिया सिकायती पत्र ।
मिश्रित सीतापुर / परगना मछरेहटा के ग्राम जोतपुर बड़रावां निवासी जीवनलाल मिश्र , अरुण कुमार मिश्र , श्रवण कुमार मिश्र , विद्यावती आदि ने उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि ग्राम जोतपुर के पश्चिम उनकी पैतृक बाग जिसकी गाटा संख्या 358 रकबा 0. 1740 स्थित है । वर्तमान समय गांव में प्रदेश शासन द्वारा हर घर पेय जल योजना के तहत पाइप डालने का कार्य चल रहा है । यह वाटर पाइप डालने का कार्य संदीप सिंह नामक ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है । परन्तु वह कभी मौके पर कार्य देखने नही आते है । मौके पर राजेश नामक मेट कार्य देख रहा है । वाटर पाइप का कार्य कराने वाले मेट ने पीड़ित बाग मालिकों को कोई अग्रिम सूचना दिए बगैर ही बाग की भूमि में जबरिया गहरी नाली खोदकर वाटर पाइप डालवा दी है । जब कि वहां पर वाटर पाइप डालने हेतु चारो ओर आम रास्ते मौजूद है । फिर भी ठेकेदार बाग की भूमि से वाटर पाइप हटाने के लिए तैयार नहीं है । निजी भूमि से गलत वाटर पाइप डालने की पुष्टि ग्राम पंचायत की महिला ग्राम प्रधान जगदेई ने सिकायती में मोहर हस्ताक्षर के साथ किया है ।बाग मालिकों का आरोप है । कि वह भविष्य में बाग की भूमि पर पेड़ ,पौधे लगाने के साथ ही भवन निर्माण कराना चाहते हैं । जिससे बाग की भूमि में डाली गई वाटर पाइप क्षतिग्रस्त हो सकती है । इस लिए बाग के सभी खातेदारों ने आज उपजिलाधिकारी को मांमले का शिकायती पत्र देकर बाग की भूमि से वाटर पाइप हटाए जाने की मांग की है । उपजिलाधिकारी ने सिकायत को गंभीरता से लेते हुए बाग की भूमि पर वाटर पाइप डालने से रोक दिया है । तथा जांच कार्यवाही हेतु नायब तहसीलदार को निर्देशित किया है ।