अब तीसरी आंख से होगी ग्राम पंचायत बर्मी की सुरक्षा
तीन लाख रु की लागत से लगाए जायेगे ग्राम पंचायत के चारो गावो में 64 कैमरे
मिश्रिख (सीतापुर)मिश्रिख ब्लॉक की ग्राम पंचायत बर्मी अब तीसरी आंख की निगरानी में रहेगी।बर्मी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले चारो गांव प्रमुख चौराहा सहित जितने से छोटे मोटे चौराहे है उनमें कैमरे लगाए जायेगे।सीतापुर हरदोई मार्ग पर स्थित बर्मी चौराहे पर कैमरे लगा दिए गए है।बर्मी गांव में पंचायत भवन अमृत सरोवर सहित तमाम जगह कैमरे लगाए जा रहे है।ग्राम प्रधान आरती देवी रोजगार सेवक अमित कश्यप के अथक प्रयास से मुख्यमंत्री के द्वारा ग्राम पंचायत जो प्रोत्साहन राशि मिली थी।उसी के माध्यम से ग्राम पंचायत बर्मी को कैमरे की सुरक्षा से लैस किया जा रहा है।वही पंचायत सचिव धीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया ग्राम पंचायत बर्मी को सुंदर और सजाने का प्रयास ग्राम प्रधान रोजगार सेवक और हमारे द्वारा जारी है।ग्राम पंचायत में 64 कैमरे लगने के लिए तीन लाख का प्रस्ताव है।जिसमे कार्य चल रहा है।बहुत जल्द सारे कैमरे लगा दिए जायेगे।इन कैमरे की वजह से क्षेत्र की छोटी मोटी घटनाओं पर रोक लगाई जा सकेगी।चोरिया आदि ग्राम पंचायत में नही हो सकेगी।