डॉक्टर डे के उपलक्ष में डॉक्टरों को मोमेंटो व प्रशस्ती पत्र देकर किया गया सम्मानित
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर जनपद के राउंड टेबल 318 और सीतापुर लेडीज सर्किल 176 द्वारा डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में सीतापुर के डॉ आर. के. टंडन, डॉ. प्रमोद धवन, डॉ. सतीश महावर, डॉ. रेखा गोयल, डॉ. प्रदीप जैन, डॉ. समीर अग्रवाल सहित अन्य 35 डॉक्टरों को मोमेंटो व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया | सीतापुर राउंड टेबल व सीतापुर लेडीज सर्किल के समस्त सदस्यों नें अलग अलग डॉक्टरों के क्लिनिक व हॉस्पिटल पर जाकर डॉक्टरों को भेंट दी और सीतापुर कि जनता को अपनी बहुमूल्य सेवा प्रदान करने के लिए धन्यवाद व आभार प्रकट किया |
इस अवसर पर सीतापुर राउंड टेबल 318 के अध्यक्ष पुनीत सर्राफ, उपाध्यक्ष अनमोल अग्रवाल सचिव पुलकित सिंघानिया, कोषाध्यक्ष शुभम अग्रवाल, कुनाल आनंद, अतुल महावर, राहुल अग्रवाल व सीतापुर लेडीज सर्किल 176 कि अध्यक्ष कोमल अग्रवाल, कृतिका आनंद, आयुषी अग्रवाल आदि मौजूद रही