शराब के नशे में धुत जमीन पर लोटते मिले लेखपाल साहब ,भूल गए पद की गरिमा

शराब के नशे में धुत जमीन पर लोटते मिले लेखपाल साहब ,भूल गए पद की गरिमा

 

सीतापुर। के गल्ला मंडी गेट के सामने उस समय लोग तमाशा देख रहे थे जब शराब के नशे में एक लेखपाल साहब नाली में लोटकर अपनी धुन में संगीत गा रहे थे। सरकारी महकमे में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपने पद की गरिमा को ही भूल जाते हैं और शराब के नशे में कैसे लोगों का मजाक बन जाते हैं यह जीता जागता सीतापुर के नवीन गल्ला मंडी गेट के सामने देखने को मिला। यह सज्जन कौन है और किस मोहल्ले के रहने वाले हैं यह बता पाने में भी असमर्थ थे लेकिन तमाशा बीन बने लोग नशे में धुत व्यक्ति को देखकर तालियां बजाकर हाथ रहे थे तो कुछ लोग वहीं पर कह रहे थे कि यह लेखपाल साहब हैं अब किस सर्किल के लेखपाल है और कहां पर तैनात हैं यह तो जानकारी पूर्ण रूप से नहीं हो पाई किंतु लोगों द्वारा चुना गया कि यह लेखपाल हैं और अक्सर नशे की हालत में इसी प्रकार से कहीं ना कहीं चर्चा में बने रहते हैं। गल्ला मंडी के ठीक सामने नशे की हालत में इस प्रकार से नाली में पड़े रहना और शराब की शीशी को साथ में रखना यह सिद्ध करता है कि कितने बड़े यह सज्जन नशेड़ी हैं। उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के आबकारी विभाग द्वारा चलाया गया नशा मुक्त भारत अभियान जहां पर कहा गया कि नशीली चीजों से लोगों को बच के रहना चाहिए जागरूकता किया गया शायद इस अभियान में शराब के विषय में कोई जिक्र नहीं किया गया था किसी लिए जमीन पर नशे की हालत में पड़े व्यक्ति को मालूम ही नहीं कि नशा मुक्ति अभियान भी क्या चीज है। फिलहाल जो भी हो नशे की हालत में पड़े हुए व्यक्ति को देखकर वहां से गुजरने वाला हर व्यक्ति मुस्कुरा कर आगे बढ़ता और कई लोग तो ठहर कर नशे की धुन में झूम रहे व्यक्ति को गौर से देखते और कहते आखिरी अभी कैसा नशा है। यदि मान लिया जाए कि यह लेखपाल जी हैं तो महकमे में क्या ऐसे लोग भी होते हैं जो अपनी गरिमा को भूलकर खुलेआम सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर और साथ में शराब की स्थिति को लेकर इस प्रकार की स्थिति में नजर आते हैं क्या इनके विषय में इनके स्टाफ के लोगों को जानकारी है कभी कभार करते हैं या अक्सर करते हैं यह हम तो नहीं कह सकते हैं किंतु देखने वाला हर व्यक्ति कहता था यह व्यक्ति नशे की हालत में अक्सर इसी प्रकार से कहीं ना कहीं देखने को मिल जाता है जो राहगीरों के लिए मनोरंजन का केंद्र बन जाता है फिलहाल नशे की हालत में बड़े विथ को देखकर हर व्यक्ति ताली बजाकर जोर-जोर से हंसते हुए कह रहे थे क्या बात है भाई साहब लेखपाल खुद का तो वजन उठा नहीं पा रहे हैं महकमे का और क्षेत्र का वजन कैसे उठाते होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें