औरों के लिए नजीर बनी नवागांव अमृत वाटिका

औरों के लिए नजीर बनी नवागांव अमृत वाटिका

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सिधौली सीतापुर

कमलापुर
प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही ग्राम पंचायतों में अमृत वाटिका योजना से ग्रामीणों को शुद्ध हवा और पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल है।
विकास खंड कसमंडा के ग्राम पंचायत नवागांव में महिला प्रधान नेत्रदानी जनक कुमारी सिंह ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप मनरेगा अमृत वाटिका का निर्माण वर्ष 2022_23में करवाया गया जिसमे फलदार वृक्ष अमरख,लीची,आम,अमरूद,नींबू,सब्जीदार कटहल जामुन तथा पर्यावरण की दृष्टि से बरगद पीपल पकरिया इमारती लकड़ी के वृक्षों में सागौन,शीशम, औषधीय वृक्ष के रूप में नीम तथा फूलदार हरे भरे पेड़ो में गुड़हल,चांदनी,गुलाब, बेला रातरानी हर सिंगार जैसे पेड़ो को रोपा गया था जो आज भी पूर्ण रूप से हरे भरे और स्वस्थ पर्यावरण की दृष्टि से शुद्ध वातावरण ग्रामीणों को प्रदान कर रहे है।ग्राम पंचायत सचिव दिनेश वर्मा ने भी इस अमृत वाटिका को हरा भरा बनाने में मदद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। ग्राम प्रधान जनक कुमारी सिंह ने बताया मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि ग्राम पंचायत का चौमुखी विकास करने में कसर नहीं छोडूगी। ग्राम पंचायत के सभी सम्मानित जनता को सूचित भी कराया जा चुका है की किसी भी ब्यक्ति को घूस के नाम पर एक पैसा न दे अगर कोई मांगता है तो हमको तुरंत सूचना दे । सभी की निस्वार्थ भाव से कार्य किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें