अपर निदेशक परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश शासन ने किया निरीक्षण
नैमिष टूडे
अभिषेक शुक्ला
सिधौली सीतापुर
पूर्व निर्धारित प्रोग्राम के अन्तर्गत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमण्डा के अन्तर्गत आने वाले हेल्थ वेलनेस सेन्टर हीरपुर, हमीरपुर का औचक निरिक्षण अपर निदेशक परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ डाक्टर सुषमा सिंह,सी एम ओ सीतापुुर डाक्टर मधू गैरोला , जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत वर्मा, जिला समन्वयक प्रबन्धक रिजवान, सी एच सी अधीक्षक कसमण्डा डॉ अरविंद बाजपेई, बी पी एम कोहिनूर सिंह द्वारा किया गया निरीक्षण के दौरान परिसर मे साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, दवा भण्डारन कच्छ , गर्भवती महिलाओ का पंजीकरण, व हाजिरी रजिस्टर पंजिका का अवलोकन गहनता से किया निरीक्षण मे सभी सेन्ट्रो पर ब्यवस्थाए चाक चौबंद मिली जिसकी सराहना अपर निदेशक परिवार कल्याण सुषमा सिंह ने की