हज की तारीख ज्यो-ज्यो निकट आती जा रहे हैं हज के लिए जाने वालों के काफिले की रवानगी
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
लहरपुर सीतापुर जनपद के हज की तारीख ज्यो-ज्यो निकट आती जा रहे हैं हज के लिए जाने वालों के काफिले की रवानगी का सिलसिला जारी है हज के मुबारक सफर पर जाने वालों को विदा करने वाले रिश्तेदार और दोस्त अहबाब दुआओं में याद रखने की फरियाद करते नजर आए लहरपुर से हाजियों का आखिरी काफिला भी आज हज के मुबारक सफर के लिए रवाना हुआ अखिल भारतीय व्यापार मंडल लहरपुर व सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं समाजसेवी रियाज अहमद को विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए खान काह हजरत रमजान अली शाह के पदाधिकारी हाजी सोहराब अली कादरी ने इस मौके पर अपने खयालात का इजहार करते हुए कहा कि हर मोमिन के दिल में यह तमन्ना होती है कि उसे मक्का और मदीना शरीफ का दीदार नसीब हो जिन लोगों को हज का मुबारक फरीजा अदा करने का मौका मिला वह बहुत खुशनसीब है अल्लाह इनका हज कुबूल करें इस मौके पर नगर पालिका परिषद लहरपुर के अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद शिक्षक अनवर अली, वरिष्ठ अधिवक्ता जेडआर रहमानी ,खुरशेद गौरी खीरी से जकी अहमद गौरी , हाजी मोहम्मद शोएब, इकबाल अकरम वारसी, आशीष रस्तोगी रवि, संतोष कश्यप,हाजी रईस अहमद ,हाजी कमालुद्दीन, सलाउद्दीन गौरी ,मुबाशिर हुसैन बबलू, विशाल कपूर, अब्दुल कबीर खान, लतीफ कुरेशी, अब्दुल मतीन मंसूरी, लुकमान खान, हरीश जायसवाल, अधिवक्ता श्रीकांत सिंह , श्रवण जायसवाल, राजीव मिश्रा, मुफ्तीअब्दुर्रहमान, हाफिज जाकिर अली, कारी सैय्यद मुख्तार हुसैन आदि ने रियाज अहमद को मुबारक बाद पेश की तथा गुलपाशी करके हज के सफर के लिए रवाना किया इस मौके पर रियाज अहमद ने सभी का शुक्रिया अदा किया