उपभोक्ताओं की शिकायत पर बिजली विभाग के अधिकारी पर भड़के बीपी सरोज

उपभोक्ताओं की शिकायत पर बिजली विभाग के अधिकारी पर भड़के बीपी सरोज

मड़ियाहूं/जौनपुर ब्यूरो चीफ अरुण कुमार दुबे

 मड़ियाहूं। स्थानीय नगर के एक मैरिज हॉल में विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन में पहुंचे मछलीशहर के सांसद से भाजपा रामपुर मंडल अध्यक्ष समेत 50 से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं ने विद्युत जेई के तानशाही रवैए एवं विद्युत के नए कनेक्शन पर उपभोक्ताओं से सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत किया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सांसद ने अधिशासी अभियंता द्वितीय जौनपुर को फोन कर तुरंत हटाने की बात कही।

रामपुर विद्युत उपकेंद्र के उपभोक्ताओं के हितों की त्वरित कार्रवाई के लिए अरविंद कुमार पटेल नामक विद्युत जेई की नियुक्ति हुआ है। जब से विद्युत जेई रामपुर विद्युत उपकेंद्र पर कार्यभार ग्रहण किया है तब से उपभोक्ताओं की विद्युत व्यवस्था दूर्व्यवस्था में परिवर्तित हो गया है। 24 घंटे में महज 4 से 6 घंटे ही विद्युत उपभोक्ताओं को मिल पाता है। उसमें भी विद्युत खराब रहती है। जब उपभोक्ता विद्युत खराबी की सूचना जेई को देता हैं तो जेई की हालत है उपभोक्ताओं पर दबाव बनाने के लिए कहता है कि अपना कनेक्शन नंबर लाकर दिखाओ तब बिजली चालू किया जाएगा। इसी तरह कोई उपभोक्ता अगर नया कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करता है तो उसको (क्यूरी) सवाल लगाकर रोक दिया जाता है। जब उपभोक्ता जेई के पास इसकी जानकारी के लिए जाता है तो उसे कई बार फीडर पर दौड़ाया जाता है। फिर लेनदेन की बात होती है। जब नहीं बनती तो उस कनेक्शन को रिजेक्ट कर दिया जाता है। थक हारकर विद्युत उपभोक्ता बिजली चोरी करने को मजबूर हो जाता है। इन्हीं सभी शिकायतों को लेकर रामपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष शरद उपाध्याय एवं रामपुर उपकेंद्र के दर्जनों उपभोक्ताओं ने सांसद मछलीशहर बीपी सरोज को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि जेई अरविंद कुमार पटेल से विद्युत के बारे में जो भी शिकायत किया जाता है वह दूर करने के बजाए कनेक्शन मांग कर दबाव बनाता है। नया कनेक्शन लेने के लिए दो से पांच हजार की सुविधा शुल्क मांग करता है।

  उपभोक्ता अगर ऊपर शिकायत करने की बात करता है तो जेई कहता है कि मेरी जान पहचान बहन अनुप्रिया पटेल मंत्री तक है कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। सांसद बीपी सरोज ने मंडल अध्यक्ष रामपुर और उपभोक्ताओं की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अभियंता जौनपुर द्वितीय दिग्विजय सिंह को तुरंत हटाने की बात कही है। शिकायत करने पहुंचने वालों में सुरेंद्र कुमार, प्रदीप, रामचंद्र पटेल, सुरेश पटेल, हरीशचंद्र गुप्ता, अजय पटेल, आकाश पटेल, मनोज गुप्ता समेत काफी संख्या में विद्युत उपभोक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें