गन्ना विभाग व डालमिया भारत सुगर इंड्रस्टीज यूनिट रामगढ़ मिल द्वारा गन्ना सर्वेक्षण का औचक निरीक्षण जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक कमलापुर डॉ दीप शिखा व सचिव मुनेंद्र पाल यादव के द्वारा किया गया। समिति क्षेत्र के कंचनपुर, नवागांव में चल रहे गन्ना सर्वेक्षण का औचक निरीक्षण करके किसान रेनू सिंह के खेत का सर्वे कार्य किया जा चुका था जिसको चेक करने के लिए सचिव व एस सी डी आई के द्वारा पुनः सर्वे कराकर देखा गया जो सही पाया गया । सचिव मुनेंद्र पाल यादव ने बताया कि किसानों को प्रेरित किया जा रहा है कि वह सर्वे के दौरान अपने अपने खेतों पर मौजूद रहे कि किसान गन्ना सर्वे में किसी प्रकार की लापरवाही ना करें ऐसा करना किसानों के लिए ही परेशानी का कारण बन सकता है। जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक डॉ दीपशिखा ने बताया गन्ना पर्यवेक्षक व चीनी मिल कर्मचारी पारदर्शिता के साथ गन्ना सर्वे कार्य करें जिससे किसी भी किसान का गन्ना सर्वे ना छूटे एवं उसको आगे कोई परेशानी ना हो ।गन्ना प्रबंधक चीनी मिल रामगढ़ जितेंद्र कुमार अवस्थी ने बताया गन्ना सर्वे कार्य चालू होने के 2 दिन पूर्व चीनी मिल से समस्त किसानों के मोबाइल पर मैसेज कर दिया जाता है कि किसान सर्वे के दौरान अपने खेतों में मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान सचिव मुनेंद्र पाल यादव ,जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक डॉ दीपशिखा, गन्ना प्रबंधक चीनी मिल रामगढ़ जितेंद्र कुमार अवस्थी ,गन्ना विकास अधिकारी रामगढ़ ब्रजनंदन त्रिवेदी ,गन्ना विकास सहायक गोपाल सिंह ,अंबुज कुमार मिश्रा,सहित किसान जयकरन सिंह, गुड्डू सिंह ,योगेंद्र सिंह ,अरविंद सिंह, कुलदीप सिंह आदि किसान मौजूद रहे।