12वी मे अच्छे अंक लाने वाली शगुन त्रिपाठी को मिली रक्षा मन्त्री की सराहना
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर । इस साल सीबीएसई बोर्ड की 12 वी 97-25 प्रतिशत अंक लेकर उत्तीण होने वाली विकासखण्ड के महोली के बसवे खैरवा गांव निवासी शगुन त्रिपाठी पुत्री कौशल त्रिपाठी को रक्षा मन्त्री कार्यालय से बधाई पत्र भेजा गया है। इसमें रक्षा मन्त्री राजनाथ सिंह ने वर्तमान समय की युवा पीढ़ी की ऊर्जा, आत्मविश्वास और क्षमताओं पर गर्व व्यक्त करते हुए शगुन को प्रत्येक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया गया है। शगुन वर्तमान मे लखनऊ मे रह कर शिक्षा ग्रहण कर रही है आगे बीटेक कम्प्यूटर साइस मे प्रवेश लेना चाहती है । रक्षा मन्त्री का बधाई पत्र मिलने के बाद शगुन व उसके परिजन खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।