बीते एक सप्ताह पहले अपह्रत की गई बिवाहिता का आज तक सुराग नही लगा पाई कोतवाली पुलिस ।
मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टिकरा मजरा अकबरपुर निवासिनी धर्मेश्वरी पत्नी संतराम ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल सिकायत संख्या 140015 42 3037589 पर शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है । बीते 3 वर्ष पूर्व अपनी पुत्री की सादी जनपद हरदोई के ग्राम मशीद थाना टडियावां निवासी राजपाल पुत्र राम भजन के साथ हिंदू रीति रिवाज से की थी । दिनांक 21 मई को उसके परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम था । जिसमें वह अपने माइके टिकरा को सोने , चांदी के जेवरात पहनकर सामिल होने आई थी । पीड़िता का आरोप है । कि दिनांक 5 जून को समय करीब 11 बजे के लग भग उसकी पुत्री घर से साइकिल व्दारा कस्बा मिश्रित को कुछ सामान खरीदने आ रही थी । तभी टिकरा से पंजाबी झाला के आगे बाग के पास पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही निवासी आशीष पुत्र विनोद अपने साथी मिथुन पुत्र सोबरन , मुनीस पुत्र सरजू , विनोद पुत्र श्यामलाल , ईश्वरदीन पुत्र माधव ने पीड़िता की पुत्री को जबरिया रोंक लिया । और अश्लील हरकतें करने लगे । पीड़िता के विरोध करने पर उसका मुंह बंद करके चौपहिया वाहन में डालकर कहीं अपहरण कर ले गए है । पीड़िता को आशंका है । कि आरोपी उसकी पुत्री के साथ दुराचार कर हत्या भी कर सकते है । उसने घटना के दिन ही कोतवाली पुलिस को सभी आरोपियों के बिरुध्द नामजद तहरीर दी थी । परन्तु कोतवाली पुलिस ने अभी
तक मांमले का न तो अपराध पंजीकृत नही किया है । और न सुराग लगा पाई है । इस लिए पीड़ित महिला ने आज मुख्य मंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर सिकायत दर्ज कराने के साथ ही जनपद के उच्चाधिकारियों को रजिस्टर्ड डाक से भेज कर अबिलम्ब पुत्री को बरामद कराते हुए आरोपियों के बिरुध्द कार्यवाही करने की मांग की है ।