आर.बी.आई.की गाइड लाइन के अनुसार शासन के निर्देश के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी व बैंक प्रबंधन नोट बदलने की व्यवस्था कर ली है।

*आर.बी.आई.की गाइड लाइन के अनुसार शासन के निर्देश के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी व बैंक प्रबंधन नोट बदलने की व्यवस्था कर ली है।*

जौनपुर के 20 बैंको की 327 शाखाओ में बदले जायेगे दो हजार के नोट, जानें क्या है व्यवस्थाएं

जौनपुर/ब्यूरो चीफ अरुण कुमार दूबे

आरबीआई ने दो हजार के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा कर दी है। इससे शहर से लेकर गांवों तक हलचल तेज हो गई है। आर बी आई की गाइड लाइन के अनुसार शासन के निर्देश के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी व बैंक प्रबंधन नोट बदलने की व्यवस्था कर ली है। 23 मई मंगलवार से जिले में 20 बैंकों की 327 शाखाओं में नोट बदले जाएंगे। वहीं, दुकानदार दो हजार का नोट लेने में आना-कानी कर रहे हैं, इससे ग्राहकों को समस्याएं हो रही है।

दो हजार के नोट को बदलने की तिथि 23 मई से 30 सितंबर तक रखी गई है। इसके तहत यूबीआई की 100, एसबीआई की 34, यूपी बड़ौदा बैंक की 110, बैंक ऑफ बड़ौदा की 13, इंडियन बैंक की नौ, बैंक ऑफ इंडिया की एक, सेंट्रल बैंक की पांच, केनरा बैंक की सात, पंजाब नेशनल बैंक की 21, बैंक ऑफ महाराष्ट्र की दो, यूको बैंक की दो, इंडियन ओवरसीज की एक, पंजाब एंड सिंड बैंक की एक, एक्सिस की दो, आईसीआईसीआई की दो, एचडीएफसी की एक, बंधन की एक, उत्कर्ष की सात, इंडुसिंंड की एक शाखा में नोट बदले जाएंगे।

बैंकों में कैश काउंटर से सुबह 10 से साढ़े तीन बजे तक बदले जाएंगे। इसके बाद अगर भीड़ बढ़ेगी तो बैंकों को अतिरिक्त काउंटर खोलने का निर्देश दिया जाएगा। एक दिन में अधिकतम 20 हजार रुपये के नोट बदले जाएंगे। अगर किसी व्यक्ति का खाता है तो वह चाहे जितना नोट अपने खाते में जमा कर सकता है। साथ ही वीसी सखी चार हजार तक के नोट बदल सकती हैं। ये नोट चेस्ट करेंसी शाखाओं के जरिए रिजर्व बैंक भेजे जाएंगे।

इन बातों का रखे ध्यान

-20 हजार रुपये कीमत के नोट ही बैंक शाखाओं में बदले जाएंगे

-दूसरे के खाते में पैसा जमा कराने पर देगी होगी आईडी

-नोट बदलवाने के लिए नहीं भरना होगा फॉर्म, न देनी होगी आईडी

-128 कैश डिपॉजिट मशीनों में जमा कर सकते हैं दो हजार के नोट

-30 दिन के अंदर बैंक से परेशानी होने पर आरबीआई के पोर्टल cms.rbi.org.in पर कर सकते हैं शिकायत

-नोट बदलवाने के लिए समय लेकर निकलें, दो हजार के नोटों की जांच भी करेंगे बैंककर्मी

दो हजार रुपये के नोट जमा करने के दौरान ग्राहकों में आपसी कहासुनी या विवाद न हों, इसके लिए पुलिस की भी बैंक मदद लेंगे। बड़ी शाखाओं में गार्ड सुरक्षा संभालेंगे, जबकि छोटी शाखाओं में पुलिस को मोर्चा संभालने का जिम्मा दिया गया है

 

 

20 हजार रुपये कीमत के नोट ही बैंक शाखाओं में बदले जाएंगे

-दूसरे के खाते में पैसा जमा कराने पर देगी होगी आईडी

-नोट बदलवाने के लिए नहीं भरना होगा फॉर्म, न देनी होगी आईडी

-128 कैश डिपॉजिट मशीनों में जमा कर सकते हैं दो हजार के नोट

-30 दिन के अंदर बैंक से परेशानी होने पर आरबीआई के पोर्टल cms.rbi.org.in पर कर सकते हैं शिकायत

-नोट बदलवाने के लिए समय लेकर निकलें, दो हजार के नोटों की जांच भी करेंगे बैंककर्मी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें