
प्रतापगढ़ के 7214 शहरी गरीब परिवारों को मिली अपने पक्के घर की पहली सौगात
नैमिष टुडे/संवाददाता
प्रतापगढ़। शहरी गरीबों को पक्के आवास का सपना साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने इन्दिरा गांधी लोकभवन लखनऊ से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत प्रदेश के 2 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे रूपये 2000 करोड़ की अनुदान राशि का बटन दबाकर अंतरण किया। इसी क्रम में जनपद प्रतापगढ़ के 19 नगरीय निकायों में चयनित 7214 लाभार्थियों के बैंक खातों में योजना की प्रथम किस्त सफलतापूर्वक हस्तांतरित की गई। यह राशि लाभार्थियों को उनके पक्के आवास के निर्माण की दिशा में मजबूत आधार प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी स्थित सभागार में किया गया जिसका अवलोकन विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल विक्रम सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र शुक्ल, परियोजना अधिकारी डूडा/एसडीएम सीमा भारती, ईओ नगर पालिका परिषद बेल्हा राकेश कुमार सहित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद बेल्हा के 298, नगर पंचायत अन्तू के 19, नगर पंचायत डेरवा बाजार के 984, ढकवा के 1428, गड़वारा के 40, हीरागंज बाजार के 1244, कटरा गुलाब सिंह के 352, कटरा मेंदनीगंज के 100, कोहड़ौर के 25, कुण्डा के 120, लालगंज के 565, मानधाता के 16, मानिकपुर के 156, पट्टी के 47, प्रतापगढ़ सिटी के 19, पृथ्वीगंज के 280, रामगंज के 953, रानीगंज के 304 व सुवंशा नगर पंचायत के 264 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त की धनराशि सीधे खाते में अन्तरित की गयी। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों 30 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इस अवसर पर विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत समाज के निचले पायदान पर जीवन यापन करने वाले लोगों को जब पक्के आवास का लाभ मिल रहा है, तो उनके चेहरे पर सच्ची खुशी और संतोष साफ झलक रहा है। उन्होंने कहा कि यह योजना गरीब, वंचित और जरूरतमंद परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, जिससे उनका जीवन स्तर बेहतर हो रहा है। विधायक ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है, ताकि योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्र व्यक्तियों तक बिना किसी भेदभाव और भ्रष्टाचार के पहुँच सके। सरकार की प्राथमिकता है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुँचे और कोई भी जरूरतमंद योजनाओं से वंचित न रहे।
विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का यह सपना रहा है कि देश का कोई भी गरीब परिवार बिना पक्की छत के न रहे और आज यह सपना तेजी से साकार हो रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से गरीबों को सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मंत्र के साथ कार्य कर रही है। सरकार की योजनाएं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंच रही हैं और इसका प्रत्यक्ष प्रमाण प्रधानमंत्री आवास योजना है। उन्होंने बताया कि जनपद के जिन पात्र लाभार्थियों के खातों में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किस्त की धनराशि अंतरित की गई है, उनके चेहरों पर आज खुशी साफ झलक रही है। यह केवल एक मकान नहीं, बल्कि गरीब परिवारों के लिए सुरक्षित भविष्य, सम्मान और आत्मनिर्भरता की नींव है। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व, ईमानदार प्रयास और सतत मार्गदर्शन के कारण ही पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ समय पर मिल पाया है।
इसी प्रकार भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि प्रत्येक गरीब व्यक्ति का सपना होता है पक्का घर और उस सपने को साकार करने का कार्य प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी ने किया है। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र शुक्ल ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। परियोजना अधिकारी डूडा सीमा भारती ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर शहर मिशन प्रबन्धक आनन्द प्रकाश मौर्य, सीएलटीसी अविनाश मौर्य सहित डूडा विभाग जितेन्द्र यादव, मनोज यादव व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 मो0 अनीस द्वारा किया गया।
———————–