सचिव गौशाला केन्द्रों का खाता बही 26 जनवरी से पूर्व करें सही अन्यथा होगी विभागीय कार्यवाही

सचिव गौशाला केन्द्रों का खाता बही 26 जनवरी से पूर्व करें सही अन्यथा होगी विभागीय कार्यवाही
नैमिष टुडे/ संवाददाता
प्रतापगढ़। जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त दर्वे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनपद प्रतापगढ़ के गौपूलिंग की ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्राम पंचायत सचिवों के साथ बैठक की गयी। बैठक के समय सम्बन्धित ग्राम पंचायत में संचालित गौशाला की कैशबुक/खाताबही का परीक्षण भी किया गया। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी ने परीक्षण में पायी गयी कमियों को दिनांक 26 जनवरी 2026 से पूर्व सही करने के निर्देश दिये और कहा कि निर्धारित अवधि तक गौशालाओं का लेखा-जोखा/कैशबुक सही न पाये जाने पर दोषी/लापरवाह सचिव के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें