बालवाटिका स्तर पर माता उन्मुखीकरण के साथ सामुदायिक गतिविधि “चहक“ का आयोजन

बालवाटिका स्तर पर माता उन्मुखीकरण के साथ सामुदायिक गतिविधि “चहक“ का आयोजन

नैमिष टुडे/संवाददाता
प्रतापगढ़। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि प्री-प्राइमरी शिक्षा के अन्तर्गत प्रतिमाह बालवाटिका स्तर पर माता उन्मुखीकरण के साथ सामुदायिक गतिविधि “चहक“ आयोजित कराये जाने हेतु अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उ०प्र० द्वारा निर्देशित किया गया है। माह सितम्बर हेतु निर्धारित थीम “मेरा परिवार“ से संबंधित गतिविधियां बालवाटिका/को-लोकेटेड आंगनवाडी केन्द्र हेतु बालवाटिका हस्तपुस्तिका के अनुसार प्रत्येक माह के लिए निश्चित थीम के अनुसार कार्य किया जाना है। माह सितम्बर में निर्धारित थीम “मेरा परिवार“ के अन्तर्गत बच्चो द्वारा सीखी गयी गतिवधियों का प्रदर्शन अक्टूबर माह के चहक कार्यक्रम में किया जाना है। माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम से संबंधित जनपदो का उन्मुखीकरण यू-ट्यूब सेशन के माध्यम से किया जाता है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें