
आगरा , देर रात पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार किये, एक गोली लगने से घायल
विष्णु सिकरवार
आगरा। शहर में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जगदीशपुरा पुलिस की देर रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें से एक के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरे से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी के नेतृत्व में थाना जगदीशपुरा पुलिस क्षेत्र में लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी क्रम में पथौली-बिचपुरी रोड पर देर रात चेकिंग चल रही थी कि तभी एक स्कूटी पर सवार दो संदिग्ध युवकों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उनका पीछा किया।
पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने थाना क्षेत्र के बिचपुरी-पथौली मार्ग पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद दोनों स्कूटी समेत गिर पड़े और पुलिस ने मौके पर ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान साहिल और शशांक उर्फ वीशू के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, गोली साहिल के पैर में लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि दोनों मिलकर गैंग बनाकर लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक चोरी की स्कूटी, एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस दोनों की आपराधिक कुंडली खंगाल रही है। उनकी पुरानी वारदातों की जानकारी इकट्ठा की जा रही है। जल्द ही इनके अन्य साथियों की भी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।