लालगंज, प्रतापगढ़ , हाइवे पर आग का गोला बनी बाइक, जलकर राख नेशनल हाइवे पर आगजनी में क्षतिग्रस्त हुई बाइक

लालगंज, प्रतापगढ़ , हाइवे पर आग का गोला बनी बाइक, जलकर राख नेशनल हाइवे पर आगजनी में क्षतिग्रस्त हुई बाइक

लालगंज, प्रतापगढ़। हाइवे पर अचानक तेज गति की बाइक आग का गोला बन गयी। बाइक में आगजनी को देख राहगीरों की सांसे भी थम गयीं। नेशनल हाइवे रायबरेली प्रतापगढ़ पर गुरूवार को लालगंज कोतवाली के नया का पुरवा मेढ़ावां निवासी दिनेश कुमार त्रिपाठी पुत्र कृष्णानंद त्रिपाठी घरेलू सामान लेकर बाइक से घर जा रहे थे। अचानक हाइवे पर बाइक बंद हो गयी। दिनेश ने बाइक चालू करने का प्रयास किया तब उसमें से आग की लपटें निकलने लगीं। बदहवाश दिनेश बाइक छोडकर दूर जान बचाने को भाग निकला। बाइक को आग का गोला देख राहगीरों में भी दहशत फैल गयी। कुछ देर के लिए नेशनल हाइवे पर आवागमन ठहर गया। घटना की सूचना पाकर कोतवाली के दरोगा दीपक यादव फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने वहां जमा भीड़ को हटाया। इधर फायर ब्रिगेड की टीम भी आग पर काबू पाने में जुटी। हालांकि बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गयी।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें