
आगरा , अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन : चोरी की घटना को लेकर पुलिस आयुक्त से मिले दर्जनों अधिवक्ता
विष्णु सिकरवार
आगरा। सदर तहसील परिसर में अधिवक्ता इंद्रपाल सिंह बघेल के चैंबर में हुई चोरी की घटना के बाद अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। चोरी की घटना को लेकर गुरुवार को दर्जनों अधिवक्ता पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे और पुलिस आयुक्त से मिलकर चोरी की घटना की निष्पक्ष जांच और शीघ्र खुलासे की मांग की।अधिवक्ताओं का कहना है कि लगातार चैंबरों में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस लापरवाही से अधिवक्ता वर्ग में आक्रोश है। अधिवक्ताओं ने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि चोरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने अधिवक्ताओं को मामले में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया और पुलिस उपायुक्त नगर सोनम कुमार को सख्त निर्देश दिया कहा कि इस प्रकरण में एस ओ जी टीम को लगाकर जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाए। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम सुन्दर शर्मा, अधिवक्ता सरोज यादव, मेघ सिंह यादव,राजीव उपाध्याय,लाल बहादुर राजपूत,अधिवक्ता इन्द्रपाल सिंह बघेल, जगदीश लावनियाँ, संजय वर्मा, निशांत झा,निशांत चतुर्वेदी, नितेश कुमार, शुभम् कुलश्रेष्ठ, नितिन शर्मा वाल क्रष्ण अग्रवाल, देवेश राजपूत, कैलाश राजपूत एड आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
अधिवक्ता इंद्रपाल सिंह बघेल ने कहा चैंबर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से हम अधिवक्ता बेहद आक्रोशित हैं। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो हम आंदोलन करेंगे।