
लालगंज, प्रतापगढ़ , सेवानिवृत्त अवर अभियंता को समारोहपूर्वक दी गयी विदाई, हुआ सम्मान
नगर पंचायत सभागार में सेवानिवृत्त अवर अभियंता को सम्मानित करती चेयरपर्सन अनीता व ईओ इन्द्र प्रताप
लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय नगर पंचायत सभागार में मंगलवार को सेवानिवृत्त अवर अभियंता सुभाषचंद्र शर्मा को समारोहपूर्वक विदाई दी गयी। कार्यक्रम में चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी व अधिशाषी अधिकारी इंद्रप्रताप ने रिटायर्ड अवर अभियंता सुभाषचंद्र को प्रतीक चिन्ह व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संयोजन करते हुए चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने अवर अभियंता सुभाषचंद्र के द्वारा नगर विकास में दिये गये योगदान की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी व संचालन अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। सेवानिवृत्त अवर अभियंता सुभाषचंद्र शर्मा ने अपने कार्यकाल में जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय लोगों के सहयोग के प्रति आभार जताया। स्वागत प्रधानांकिक अनिकेत द्विवेदी एवं आभार प्रदर्शन रिंकू ने किया। कार्यक्रम में सभासद पन्नेलाल पाल, समाजसेवी पप्पू तिवारी, पवन शुक्ला, आशुतोष मिश्र, विनोद सिंह, जगदीश तिवारी बबलू ने सेवानिवृत्त अवर अभियंता सुभाषचंद्र शर्मा को सम्मान पत्र सौंपा। इस मौके पर विकास तिवारी, रोहित मिश्र, कुबेरपति मिश्र, पंकज मिश्र, अखिलेश, रवि, मुकेश तिवारी, सोनू मिश्र आदि रहे।