
जनपद सीतापुर में “ऑपरेशन रुतबा” चलाया गया, मॉडिफाई साइलेंसर जब्त, लाखों का जुर्माना वसूला
अनुज कुमार जैन
सीतापुर, 19 जून 2025:
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद सीतापुर में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से “ऑपरेशन रुतबा” नामक विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त थानों की पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग की गई।
नगर क्षेत्राधिकारी व यातायात पुलिस के निकट पर्यवेक्षण में चलाए गए इस अभियान में दोपहिया वाहनों, विशेष रूप से बुलेट मोटरसाइकिलों पर लगे मॉडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई। अभियान के तहत—
17 मॉडिफाई साइलेंसर को जब्त किया गया।
07 बुलेट मोटरसाइकिलें सीज की गईं।
11 बुलेट वाहनों का चालान किया गया।
कुल ₹3,10,000/- रुपये का जुर्माना वसूला गया।
इसके अतिरिक्त, चार पहिया वाहनों पर चढ़ी काली फिल्म, अवैध हूटर/साइरन आदि के खिलाफ भी सख्त अभियान चलाया गया है।
पुलिस विभाग ने साफ किया है कि जनहित व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसे मॉडिफिकेशन और गैरकानूनी उपकरणों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।