
हरदोई जिले , छोटे से विवाद में पति ने पत्नी की काटी नाक
नैमिष टुडे संवाददाता
एसपी शुक्ला हरदोई जिले के हरियावां थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाद के दौरान पति ने पत्नी की नाक काट ली. पत्नी को मेडिकल कॉलेज से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. पति को पुलिस ने हिरासत में लिया है. हरियावां थाना क्षेत्र के देवरिया प्रसिद्ध नगर गांव में रहने वाले रामखेलावन की पत्नी पूजा देवी का गांव के ही युवक सुशील कुमार के साथ पिछले 10 महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बुधवार को पूजा, पति से नाराज होकर अपने प्रेमी सुशील के घर पहुंच गई. इसकी जानकारी मिलते ही रामखेलावन भी वहां पहुंच गया. प्रेमी के घर पहुंचकर पति ने पहले पत्नी को समझाने की कोशिश की और घर चलने की गुजारिश की. लेकिन जब पूजा ने वापस लौटने से इनकार कर दिया तो गुस्से में आकर पति ने सबके सामने अपनी पत्नी की दांतों से नाक काट डाली.