
प्रतापगढ़ , योग शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिये लाभदायक-डा0 त्रिभुवन राम
21 जून को पुलिस लाइन में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में जनसामान्य अधिक संख्या में करें प्रतिभाग,
आयुष विभाग एवं लायन्स क्लब हर्ष के संयुक्त तत्वावधान में माँ बेल्हा देवी आयोजित हुआ योगा का पूर्वाभ्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम
दिनांक 19 जून 2025 प्रतापगढ़। योग शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिये लाभदायक है। योग आत्म जागरूकता को बढ़ावा देता है जिससे आत्म सम्मान और आत्म विश्वास बढ़ता है। योग का अभ्यास किसी योग शिक्षक के मार्गदर्शन में करना सबसे अच्छा रहता है। यह जानकारी आज यहां माँ बेल्हा देवी धाम में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व आयुष विभाग एवं लायन्स क्लब हर्ष के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पूर्वाभ्यास योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 त्रिभुवन राम नें दी। उन्होने कहा कि जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में आगामी 21 जून को पुलिस लाइन परिसर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की तैयारियॉ जोरो पर है। यह पूर्वाभ्यास कार्यक्रम भी उन्हीं के निर्देश पर आयोजत किया गया है। इस अवसर पर लायंस क्लब हर्ष के अध्यक्ष सन्तोष भगवन ने पूर्वाभ्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों एवं आयुष विभाग के अधिकारियों का स्वागत करते हुये योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि हमारे जीवन में योग का बहुत महत्व है। योग शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के लिये फायदेमन्द है।
पूर्वाभ्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर योगा ट्रेनर राकेश कुशवाहा तथा उनके प्रशिक्षक टीम के सदस्य काजल द्विवेदी, वदिता सिंह, पूनम तिवारी, पंकज सिंह, देवाशीष चौरसिया, रमेश पटेल आदि ने उपस्थित प्रतिभागियों को योग के सभी प्रमुख आसनों का प्रशिक्षण दिया। अन्त में डा0 त्रिभुवन राम ने जिले के सभी नागरिकों को आगामी 21 जून को पुलिस लाइन में आयोजत अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का आवाहन किया। सन्तोष भगवन ने सभी के प्रति धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा0 ममता सचान सहित डा0 रंगनाथ शुक्ला, आकाश दीप मिश्रा तथा लायंस क्लब से अश्वनी सिंह, राकेश सिंह, राजेश बहादुर, अशोक सिंह, डा0 क्षितिज श्रीवास्तव, अमरनाथ सिंह, आर0बी0 सिंह, डीपी सिंह, हैप्पी सिंह, एस0के0 सिंह, अरविन्द यादव, डा0 पीपी पाण्डेय, अजय पाण्डेय, सन्तोष पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, रणविजय सिंह, श्याम पाण्डेय, अशोक पाण्डेय, यजुवेन्द्र सिंह, सचिन श्रीवास्तव, ज्योति भूषण त्रिपाठी तथा चेतना मिश्रा आदि प्रमुख रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।