
सौरिख कन्नौज , रिटायर्ड शिक्षक को गाड़ी ने रौंदा उपचार के दौरान दम तोड़ा
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
सौरिख कन्नौज। सौरिख थाना क्षेत्र के खड़नी निवासी रिटायर्ड शिक्षक चेतराम 65 वर्ष को तेज रफ्तार कार ने मंगलवार को रौंद दिया। इससे उनकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना के एक दिन बाद हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इसमें घर के बाहर खड़े शिक्षक को रोते हुए कार दिखाई दे रही है। शिक्षक अपने बेटे के साथ कहीं घूमने जा रहे थे। तभी अचानक गाड़ी देकर दोनों ने भागने की कोशिश की लेकिन गाड़ी रिटायर्ड शिक्षक के ऊपर चढ़ गई। पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। हादसे के वक्त रिटायर शिक्षक चेतराम अपने बेटे के साथ कहीं जाने के लिए घर के बाहर खड़े थे। उनका बेटा बाइक स्टार्ट कर रहा था। तभी उसी वक्त सामने की रोड से एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार को आते दिखाई दी। बचने के लिए घर के अंदर की ओर दौड़े लेकिन कार उन्हें रौंदते हुए मकान की दीवार से टकरा गई।गाड़ी चलाने वाला पड़ गया। हादसे के बाद कार में बैठा एक व्यक्ति खिड़की खोलकर भाग निकला।जबकि कार चला रहा व्यक्ति भीड़ देखकर सड़क पर गिर गया।यह पूरी घटना पड़ोस के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी हादसे को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।और जांच भी शुरू कर थी।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कार ड्राइवर की पहचान करने की कोशिश कर रही है।जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा,हादसे बाद परिजनों में शोक की लहर है। शिक्षक के बेटे राज और विकास ने न्याय की मांग की बेटे विकास प्रताप ने बताया भाई पिता को लेकर कालिका देवी मंदिर के पीछे प्लाट देखने ले जाने वाले थे। घर के बाहर बाइक निकाली थी। और उसे पर बैठने से पहले ही अनियंत्रित कार ने सामने से टक्कर मार दी।इसमें विकास बाल-बाल बच गया।