आगरा , लाड़ली जूं सरकार के प्राकट्योत्सव पर छाया उल्लास, भक्तिमय हुआ माहौल माधव चंचल चित्त और राधा कोमल हृदय

आगरा , लाड़ली जूं सरकार के प्राकट्योत्सव पर छाया उल्लास, भक्तिमय हुआ माहौल माधव चंचल चित्त और राधा कोमल हृदय

विष्णु सिकरवार

आगरा। राधारानी ब्रज की अधिष्ठात्री देवी हैं और संपूर्ण ब्रज ही नहीं तीनों लोक उन्हें नमन करते हैं। जिस लाड़ली जूं सरकार की आराधना स्वयं परम ब्रह्म स्वरुप भगवान श्री कृष्ण जी करते हो वैसे परम ब्रह्म स्वरुप श्री किशोरी जी के जन्मोत्सव में भाग लेना निश्चित ही हमारे पुण्य कर्म हैं। लाड़ली सरकार सबका कल्याण करने वाली हैं। ये कहना था लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में विश्व मंगल परिवार सेवा संस्थान की ओर से आयोजित श्री राधा माधव रसामृत कथा के दूसरे दिन राधारानी के प्राकट्योत्सव पर व्यासपीठ से देवी महेश्वरी श्रीजी का।

उन्होंने कहा कि युगों पुरानी प्रेम गाथा हैं श्री राधा-माधव। माधव से तो सभी को प्रेम था, परंतु उन्हें जिनसे प्रेम था वह थी राधा। माधव चंचल चित्त और राधा कोमल हृदय। वृन्दावन का निर्माण श्रीजी के ह्रदय कमल से हुआ है। वृन्दावन की गलियों में वृक्ष पर बैठे माधव जब अपनी बंसी बजते तो बहुत सी गोपियां आती, माधव कि मधुर मुरली की धुन पर नृत्य करने परंतु राधा का मन यह देख कर दुखी हो जाता, राधा के यूं रुष्ठ होने पर माधव उन्हें प्रेम से मनाते।‌ संपूर्ण जगत के पालन कर्ता एक राधा के आगे ही झुकते।

कथावाचक देवी महेश्वरी श्रीजी ने कहा कि प्रेम में माँगा नहीं, सदैव दिया जाता है और गुरु वही जो परम ब्रह्म से आपकी गांठ बांध दें। बरसाने में देखा बांग्ला, बांग्ला देखा राधारानी का… और जहाँ बिराजे राधारानी अलबेली सरकार.भजनो पर भक्ति में भाव विभोर होकर महिला व पुरुष श्रद्धालु नृत्य करने लगे। अपूर्व उल्लास के साथ राधा रानी के प्राकट्योत्सव पर अग्रसेन भवन भक्तिरस में डूब गया। राधारानी के दर्शन पाने के लिये श्रद्धालुओं की होड़ लगी रही। चारों ओर राधे-रानी की जय-जयकार के उदघोष गूंज उठे। श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव में डूब कर राधा नाम का संकीर्तन करते हुए राधा जी के प्राकट्य उत्सव की एक दूसरे को बधाई दी।

मीडिया प्रभारी अजेंद्र चौहान ने बताया कि गुरुवार को श्री राधा माधव रसामृत कथा का समापन किया जाएगा। कथा के मुख्य यजमान किशोर तिवारी एवं करुणा तिवारी है। दैनिक यजमान रामशंकर अग्रवाल व सरिता अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल व राजेश बंसल रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष वीरेन्द्र अग्रवाल, महामंत्री अजय गोयल, कोषाध्यक्ष कालीचरण गोयल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, राम‌ प्रकाश अग्रवाल, मोहनलाल सर्राफ, लालता प्रसाद सारस्वत, महेश द्वारिका, पवन चौधरी, जितेन्द्र फौजदार आदि मौजूद रहे। समापन की आरती की व्यवस्था अनीता नेचुरल ने संभाली। मंच संचालन प्रतिभा जिंदल ने किया।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें