कन्नौज तिर्वा , मक्का सूखने गया किसान की मौत परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया

कन्नौज तिर्वा , मक्का सूखने गया किसान की मौत परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया 

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे

कन्नौज तिर्वा। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के खखरियापुर गांव के रहने वाले 50 वर्षीय प्रदीप राजपूत ने गांव के बाहर सड़क पर सुखाने के लिए मक्का फैलाई हुई थी। आधी रात के बाद मौसम ने करवट बदली और हवाओं के साथ बारिश होने लगी। ऐसे में मक्का को भीगने से बचाने के लिए वह सड़क की ओर चले गए। सुबह तड़के गांव वालों ने उनका शव पड़ा देखा तो परिजनों को घटना कि सूचना दी।

कन्नौज जिले के एक गांव में सड़क किनारे मक्का सुखा रहे किसान का शव पड़ा मिला। बताया गया कि रात के वक्त बारिश होने पर वह मक्का को भीगने से बचाने के लिए घर से निकले थे। परिजनों ने आरोप लगाया जिस स्थान पर प्रदीप मक्का सुखा रहे थे। वहीं पर कुछ अन्य व्यक्ति भी सुखा रहे थे।किसी बात को लेकर विवाद हो गया परिजनों का आरोप है।इसी बात को लेकर हत्या की गई।

किसान की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। प्रदीप अपने परिवार में मात्र एक कमाने वाले इंसान थे। पत्नी बच्चे और वृद्ध माता-पिता का रो-रो के बुरा हाल है। परिजनों ने दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

कुछ ही देर में परिजन और तिर्वा कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। यहां पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले को लेकर परिजनों ने हत्या किए जाने के आरोप लगाए हैं। उधर इस मामले का संज्ञान लेते हुए तिर्वा के भाजपा विधायक कैलाश राजपूत ने एसपी विनोद कुमार से बात फोन पर बात की। उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच कराने और डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की वीडियो

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें