छिबरामऊ कन्नौज , शॉर्ट सर्किट से लगी आग, राजस्व विभाग के अधिकारी ने मौके का किया निरीक्षण।

 

छिबरामऊ कन्नौज , शॉर्ट सर्किट से लगी आग, राजस्व विभाग के अधिकारी ने मौके का किया निरीक्षण 

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे 

छिबरामऊ कन्नौज। छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के खानपुर कसावा में कल देर रात एक घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से घर में रखा गैस सिलेंडर फट गया। जिससे घर की दीवारें टूट गईं। खानपुर निवासी पीड़ित संतोष कुमारी ने बताया कि आग से लाखों रुपयों का नुकसान हो गया है। विस्फोट की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पे पहुंचे। ग्रामीणों ने भीषण आग को बुझाने के लिए बाल्टियों से पानी डाला। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आज राजस्व विभाग के अधिकारी शैलेन्द्र यादव ने मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। पीड़ित परिवार को जल्द ही मुआवजा दिया जाएगा।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें