मेघालय हनीमून हत्याकांड: नवविवाहित पत्नी सोनम ने ही रची थी पति राजा राघुवंशी की हत्या की साजिश, यूपी से हुई गिरफ्तारी

मेघालय हनीमून हत्याकांड: नवविवाहित पत्नी सोनम ने ही रची थी पति राजा राघुवंशी की हत्या की साजिश, यूपी से हुई गिरफ्तारी

अनुज कुमार जैन

शिलांग/इंदौर/गाज़ीपुर, 9 जून 2025:

मेघालय में हनीमून मनाने गए नवविवाहित दंपत्ति की रहस्यमयी गुमशुदगी ने अब हत्याकांड का रौंगटे खड़े कर देने वाला मोड़ ले लिया है। इंदौर निवासी राजा राघुवंशी की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए मेघालय पुलिस ने उसकी पत्नी सोनम राघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, राजा और सोनम की शादी हाल ही में हुई थी और वे 21 मई को मेघालय के शिलांग पहुंचे थे। 22 मई को होटल के सीसीटीवी फुटेज में दोनों को चेक-इन करते देखा गया था। लेकिन 23 मई के बाद से दोनों का कोई पता नहीं चला। मामले ने तब गंभीर मोड़ लिया जब राजा का शव एक गहरी खाई से बरामद हुआ। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई और विशेष जांच टीम (SIT) गठित की।

राजा के परिजनों ने इस घटना के पीछे अपहरण और सुनियोजित हत्या की आशंका जताई थी। लेकिन पूरे देश को स्तब्ध करते हुए 9 जून को मेघालय पुलिस ने प्रेस वार्ता में बताया कि राजा की हत्या की साजिश उसकी पत्नी सोनम ने ही रची थी। पुलिस के अनुसार, सोनम ने हत्या के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर की मदद ली और वारदात को अंजाम देने के बाद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक सड़क किनारे दुकान में 16 दिनों तक छिपी रही।

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुआ पारंपरिक हथियार ‘डाओ’ भी बरामद किया है। हत्या का सही कारण अभी सामने नहीं आया है, लेकिन प्राथमिक जांच में पैसे और आपसी विवाद को मुख्य वजह माना जा रहा है।

राजा के परिवार ने पहले ही मामले की गंभीरता को देखते हुए CBI जांच की मांग की थी। अब सोनम की गिरफ्तारी के बाद मामला और भी पेचीदा होता जा रहा है। मेघालय पुलिस का कहना है कि पूछताछ और सबूतों के आधार पर जल्द ही अन्य संलिप्त लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।

यह दर्दनाक घटना एक प्रेम कहानी को विश्वासघात और क्रूरता की कहानी में बदल देती है। जहां एक ओर शादी के बाद हनीमून पर जाना प्यार और विश्वास का प्रतीक होता है, वहीं इस मामले ने रिश्तों की सच्चाई पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

हमारी संवेदनाएं राजा राघुवंशी के परिवार के साथ हैं। देश अब इस केस में निष्पक्ष और कठोर न्याय की प्रतीक्षा कर रहा है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें