लालगंज, प्रतापगढ़ , ज्येष्ठ माह के अन्तिम सोमवार पर घुइसरनाथ धाम में जलाभिषेक को उमड़े श्रद्धालु

  1. लालगंज, प्रतापगढ़ , ज्येष्ठ माह के अन्तिम सोमवार पर घुइसरनाथ धाम में जलाभिषेक को उमड़े श्रद्धालु

 बाबा घुइसरनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की जुटी भीड़

लालगंज, प्रतापगढ़। ज्येष्ठ माह के अंतिम सोमवार को पौराणिक शिवालय बाबा घुइसरनाथ समेत क्षेत्र के शिव मन्दिरों में जलाभिषेक व दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही। बाबा घुइसरनाथ धाम में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु कतारबद्ध दिखे। मंदिर गर्भगृह का कपाट खुलते ही हर हर महादेव के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक शुरू किया। भोर से शुरू हुआ जलाभिषेक देर शाम तक अनवरत चलता रहा। वहीं मंदिर गर्भगृह की परिक्रमा कर लोग भगवान भोले नाथ से मन्नतंे भी मांगते दिखे। मंदिर में स्थापित भगवान वेंकटेश्वर बालाजी व आदिशक्ति मां दुर्गा की भी पूजा आराधना में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। महन्त मयंकभाल गिरि ने बताया कि ज्येष्ठ माह के भगवान भोलेनाथ का दर्शन पूजन विशेष पुण्यदायी हुआ करता है। वहीं जलाभिषेक के बाद श्रद्धालु बाबा घुइसरनाथ धाम परिसर में लगे मेले का भी आनन्द उठाते नजर आये।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें