सीतापुर/महमूदाबाद , चलती बाइक बनी आग का गोला, युवक ने कूदकर बचाई जान महमूदाबाद में बड़ा हादसा टला

सीतापुर/महमूदाबाद , चलती बाइक बनी आग का गोला, युवक ने कूदकर बचाई जान

महमूदाबाद में बड़ा हादसा टला

अनुज कुमार जैन

महमूदाबाद कस्बे में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक चलती बाइक में शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई तभी बाइक बनी आग का गोला यह खौफनाक हादसा महमूदाबाद के लखनऊ कुर्सी मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के निकट हुआ हादसा प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक सवार बाराबंकी जिले के निंदूरा निवासी सिराज पुत्र नियाज बकरीद के मौके पर महमूदाबाद क्षेत्र के सहदेवा गांव में अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रहा था। तभी रास्ते में चलते-चलते उसकी बाइक से अचानक धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में बाइक में आग की तेज लपटें उठने लगीं।

युवक ने मौके की गंभीरता को समझते हुए तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए चलती बाइक से छलांग लगा दी, जिससे उसकी जान बच गई। बाइक कुछ ही देर में धू-धू कर जलने लगी, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक राहत दल मौके पर पहुंचता, तब तक बाइक पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। घटना के बाद कुछ देर तक ट्रैफिक भी बाधित रहा, जिसे बाद में पुलिस ने नियंत्रित कर लिया। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए वाहन चालकों को समय-समय पर अपने वाहनों की जांच करवानी चाहिए।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें