
सीतापुर लहरपुर , शाहपुर में एक बार फिर छुट्टा मवेशियों के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल
नैमिष टुडे /आलोक यादव
सीतापुर लहरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत शाहपुर में हरिश्चंद्र अवस्थी उर्फ चुम्बकीय अपने बगीचे की देखभाल करने के लिए जा रहे थे बगीचे के पास छुट्टा मवेशियों का झुंड था तभी एक मवेशीय ने पीछे से अचानक हरिश्चंद्र अवस्थी के ऊपर हमला करती है हमले के बाद हरिश्चंद्र अवस्थी बे सुधवस्था में गिर गए पास में काम कर रहे ग्रामीणों ने देखा तुरंत की पुकार मच गई पास के खेतों में काम कर रहे किसान व राहगीरों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद मवेशिया वहां से भागे वहीं पास में अपने खेतों में काम करा रहे समाजसेवी कपिल मिश्रा ने घायल हरिश्चंद्र अवस्थी उर्फ चुंबकीय को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया डॉक्टर के जांच के अनुसार कपिल मिश्रा ने बताया सर् व हाथ पैर में अधिक चोट आई है समाजसेवी कपिल मिश्रा ने बताया है या कोई पहला हमला शाहपुर में नहीं है छुट्टा मावेशियों के आतंक से 1 साल के अंदर दर्जनों लोगों की मृत्यु हो चुकी है और या फिर हादसा हो गया है इस छुट्टा मावेशियों को एकत्र करके गौशाला में रखा जाए इन जानवरों से हमारी फसले बहुत नुकसान होती हैं और जन
हानि होती है अगर यह छुट्टा सांडो को पकड़ नहीं गया तो हम लोग अनशन पर बैठ जाएंगे