बकरा ईद पर कन्नौज में शांतिपूर्ण ढंग से पढ़ी गई नमाज, डीएम-एसपी समेत पुलिस प्रशासन बल रहा अलर्ट।

 

कन्नौज , बकरा ईद पर कन्नौज में शांतिपूर्ण ढंग से पढ़ी गई नमाज, डीएम-एसपी समेत पुलिस प्रशासन बल रहा अलर्ट।

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे 

कन्नौज। आज कन्नौज की ईदगाहों में नमाजियों की भारी भीड़ देखने को मिली। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जिले की 52 ईदगाहों पर आज ईद उल अजहा की नमाज पढ़ी गई। नमाज के बाद नमाजियों ने एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी। ईदगाह पर जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री एवं एसपी विनोद कुमार पुलिस बल के साथ तैनात रहे। बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। भारी संख्या में भीड़ को देखते हुए पुलिस बल चप्पे चप्पे पर तैनात रहा। बकरीद की नमाज के दौरान ड्रोन कैमरों से संदिग्धों और ईदगाहो पर नजर रखी गई। डीएम व एसपी ने पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। नमाजियों से बात कर उन्हें मुबारकबाद दी और सुरक्षा का अहसास दिलाया। आपसी भाईचारे, प्रेम और सौहार्दपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील की।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें