
सकरन/सीतापुर , डॉक्टरों की कमी में सीएचसी अधीक्षक सांडा ने ओपीडी में संभाला मोर्चा
डॉक्टरों की कमी से मरीजों को घंटों लाइन में लगना पड़ता
नैमिष टुडे संवाददाता
विकास मिश्रा
सकरन/सीतापुर सीएचसी सांडा में जैसे जैसे बीमारियां पांव पसार रही हैं वैसे वैसे दिन पर दिन डॉक्टरों की कमी नजर आने लगी है उसे अभी कुछ दिन पहले डॉक्टर विवेक कनौजिया का ट्रांसफर हुआ और अब 15 दिन पहले दीपांशु शुक्ला का ट्रांसफर हुआ जिससे जो डॉक्टर मौके पर मौजूद रहते हैं उनका काफी परेशानी झेलनी पड़ती है और साथ ही साथ मरीजों को भी घंटा लाइन लगने पड़ता है तब जाकर कहीं उनका पर्चा नंबर में आता है सांड क्षेत्र के वह आसपास के क्षेत्रीय लोग बृजेश द्विवेदी, अनूप सिंह,रोहित रस्तोगी, प्रदीप कुमार,कृष्णकांत, अंकित, राज किशोर, सुशील गुप्ता,आज दर्जनों ग्रामीणों ने सीएमओ सब से मांग की है की सीएससी सांडा में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई जाए और साथ ही साथ हड्डी रोग डॉक्टर ना होने की वजह से लोगों को दिक्कत का सामना कर करना पड़ रहा है साथ ही साथ सीएससी सांडा में 10 वर्षों से दंत रोग चिकित्सक तैनात हैं लेकिन उनके पास आज तक किसी प्रकार के उपकरण नहीं है जिससे दंत रोगियों का इलाज हो सके मल्लिका किशोर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमने कई बार प्रशासन को चिट्ठी लिखी है लेकिन उपकरण मुहैया नहीं कराए गए साथ ही साथ क्षेत्रीय लोगों ने यह भी बताया कि अगर दांत रोग चिकित्सक के पास उपकरण नहीं है तो डॉक्टर का कोई मतलब ही नहीं है सरकार का पैसा फिजूल खर्ची में जा रहा है प्रशासन को इस विषय पर संज्ञान लेने की आवश्यकता है