
प्रतापगढ़ अपना दल एस की मासिक बैठक संस्कार गार्डन प्रतापगढ़ में जिला अध्यक्ष राजकुमार पटेल की अध्यक्षता व संचालन जिला महासचिव संजय राज पटेल द्वारा किया गया,
जिसमें मुख्य अतिथि प्रदूषण बोर्ड के सदस्य/ राष्ट्रीय सलाहकार समिति अपना दल एस के सदस्य राजेंद्र प्रसाद पाल जी मौजूद रहे।
बैठक में सर्व प्रथम अपना दल एस के संस्थापक यश:कायी डॉ सोने लाल पटेल, संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया,
बैठक में पिछली कार्य वहीं की समीक्षा की गई सभी विधानसभा अध्यक्ष अपना रिपोर्ट कार्ड बैठक के समक्ष प्रस्तुत किये उसके पश्चात
*मुख्य अतिथि राजेंद्र पाल अपने अपने वक्तव्य* में कहा अपना दल एस उत्तर प्रदेश में विशाल जन सैलाव के साथ आगे बढ़ रहा है पार्टी की मीटिंग चाहे वह जिला की हो या प्रदेश की हो कार्यकर्ताओं को भीड़ इस तरफ इशारा कर रही है कि आने वाला समय अपना दल एस का होगा, आप सभी की जो सोच हैं उत्तर प्रदेश में बहन जी को मुख्य मंत्री बनाने का निश्चित रूप से सफल होगा।
चुनाव का बिगुल बज चुका हैं ऐसे में हमें भी अपनी मेहनत को दो गुनी करने का समय आ गया है 2027 का सेमी फाइनल पंचायत चुनाव होने जा रहा है हमे पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ना है और हर शीट की जीत भी सुनिश्चित हैं
*विशिष्ट अतिथि जीतलाल पटेल जी ने कहा* आगामी पंचायत चुनाव समीप है जोभी कार्यकर्ता साथी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है उनसे मेरे कहना है चुनाव लड़ना अलग बात है चुनाव जीतना अलग बात है चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने की लिए प्रत्येक ग्राम सभा स्तर पर कम से कम 50 कार्यकर्ता बनाना होगा
*अपना दल एस जिला अध्यक्ष राज कुमार पटेल ने कहा* पार्टी द्वारा सक्रिय सदस्यता अभियान प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक चलाया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पार्टी की विचार धारा से जोड़ते हुए उन्हें सक्रिय सदस्य बनाने का कार्य करना है और पंचायत चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है यह बहुत ही टफ चुनाव होता है इस लिए जो भी साथी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है वे पूरी ताकत और ईमानदारी के साथ अपने क्षेत्र में अधिक अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने की तैयारी अभी से ही शुरू कर दे
और *आगामी 2 जुलाई को अपना दल के संस्थापक यश:कायी डॉ० सोने लाल पटेल जी का जन्म दिन पार्टी द्वारा लखनऊ में मनाया जायेगा* जिसकी तैयारी हम सभी को मिल कर करना है और लखनऊ पहुंचकर एक इतिहास प्रतापगढ़ की तरफ से ऐतिहासिक भीड़ का रिकॉर्ड बनाने पर जोर देना है
*कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव शिक्षक मंच कुलदीप पटेल, राष्ट्रीय सचिव बौद्धिक मंच डॉ० अमित पटेल, प्रदेश महासचिव विधि मंच परमानंद मिश्र एडवोकेट, प्रज्ञा सिंह , बृजेश पटेल, केशव राज, कुशाग्र श्रीवास्तव , बादल पटेल , मिथिलेश सिंह पटेल,जी की गरिमामय उपस्थिति रही*
बैठक में मुख्य रूप से डॉ तुलसी राम पटेल, वीरेंद्र पटेल, कमलेश पटेल, श्रवण पटेल, महेश पटेल, संगीता पटेल, रामचंद्र पटेल, हजारी प्रसाद पटेल, अंकित पटेल, सोहन गौतम, रामखेलावन पटेल, राजेश पटेल, संदीप राणा, किरण पटेल, कंचन वर्मा, राममिलन, गणेश, दिनेश प्रताप सिंह, मनोज,अमर बहादुर , जगन्नाथ,राम निहार,बसंत लाल, हरिराम पटेल, शारदा प्रसाद, राजा राम, राबिन पटेल,भइया राम पटेल, विकास सिंह , घनश्याम पटेल, पारस नाथ यादव, अनार काली, रमा देवी, विनीता, प्रिया गुप्ता , सुनीता मौर्या, राजेश्वरी , प्रमोद पटेल , गोविंद पासी, ज्ञान प्रकाश विश्वकर्मा, श्रीधर पाण्डेय, कृपा सिंह सरोज, बैजनाथ पटेल, चंद्र भान पटेल, इंद्रेश पटेल, उद्यम सिंह यादव , जानकी वर्मा, देवकी वर्मा आदि लोग मौजूद रहे