
उत्तर प्रदेश हरदोई ,कछौना , शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीस कमेटी की मीटिंग की गई
कछौना हरदोई बकरीद पर्व को लेकर कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के उद्देश्य से एसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में बृहस्पतिवार को कोतवाली कछौना में क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक की गई। इस बैठक का उद्देश्य सामुदायिक सौहार्द को बढ़ावा देना और पर्व के दौरान शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करना है।
इस बैठक में सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियो, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान सभासद मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रतिभाग किया। इस बैठक में सभी समुदायों से अपील की गई कि वे आपसी भाईचारा और सहयोग के साथ बकरीद का पर्व मनाएं। इस दौरान सीओ बघौली ने कहा कि पुलिस बकरीद के त्यौहार को लेकर सतर्क है। आपसी एकता और सौहार्द से मनाएं। ऐसा कोई कार्य ना करें जिससे आपसी सौहाद्र खराब हो प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने कहा कि ईदगाह के भीतर ही नमाज अदा करें कुर्बानी सार्वजनिक स्थल पर न करें।