उत्तर प्रदेश कन्नौज , 19 वर्षीय युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला

 

उत्तर प्रदेश कन्नौज , 19 वर्षीय युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला

 सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे,मची चीख पुकार

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे 

तालग्राम,कन्नौज। 1 जून को घर से नाराज होकर गए 19 वर्षीय युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में थाना तालग्राम के एक गांव में नाले के पास मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मीरपुर निवासी मदनलाल का 19 वर्षीय पुत्र रामू एक़ जून को घर से नाराज होकर चला गया था। काफी प्रयास के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला तो भाई जीतू ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुरुवार को थाना तालग्राम के ग्राम बिरौली के निकट स्थित नाले के पास शव पड़ा होने की सूचना गांव की चौकीदार ने तालग्राम थानाध्यक्ष शशिकांत कनौजिया को दी जिस पर वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के थानों में गायब हुए लोगों की जानकारी ली जिस पर गुरसहायगंज कोतवाली के गांव मीरपुर से गायब हुए रामू के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव की शिनाख्त की। क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है कि सड़क हादसे में किसी वाहन से टक्कर लगने के बाद घायल अवस्था में रामू नाले के पास गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें